रुड़की के नगर निगम चौक के पास कलियर अड्डे से साल का अचानक लापता होने से हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस की मुस्तैदी से चंद घंटे में लापता बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया।
रूड़की के पिरान कलियर निवासी महिला रुखसार अपने तीन बच्चों के साथ रुड़की आई थी। वह मैटाडोर से रूड़की में कलियर अड्डे पर उतरी। इसी बीच उसका तीन साल का बेटा हम्माद अचानक लापता हो गया।
शादी समारोह से मिला बच्चा
महिला ने देखा तो बच्चा गायब था जिससे उसके होश उड़ गए। सूचना पुलिस को दी गई और कलियर से भी परिजन रुड़की पहुंच गए। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रशिक्षु आईपीएस कुश मिश्रा पुलिस टीम के साथ बच्चे की तलाश में जुटे रहे। वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि बच्चा रामपुर स्थित वेंकट हॉल में आयोजित शादी समारोह में बैठा है।
पुलिस ने तुरंत ही बच्चा रामपुर से बरामद किया। पुलिस ने छानबीन की तो बच्चा रुकसार का निकला जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। सीओ रूड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि रामपुर चुंगी से बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चा किन परिस्थितियों में लापता हुआ है इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी।
Comments (0)