रायपुर - rape of minor राजधानी रायपुर के धरसीवां थाना क्षेत्र के अंतरगर्त पटवारी ने नाबालिक से किया दुष्कर्म का मामल सामने आया है नाबालिक पटवारी के खेत में काम करती थी बताया जा रहा है कि पटवारी मजदूरी देने के लिए नाबालिक को घर बुलाया था पटवारी मजदूरी का पैसा देने के बहाने बनाया नाबालिक को हवस का शिकार। मिली जानकारी के मुताबिक आरंग के टेकारी में पदस्थ पटवारी का नाम अवतार लहरी बताया जा रहा है ये राजस्व पटवारी संघ से तालुख रखते है।
जिसकी सूचना धरसीवां थाने में दी गई पटवारी राम अवतार लहरी के खिलाफ धरसीवां थाने में आईपीसी की धारा 342, 376 और पॉक्सो एक्ट धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद आरोपी पटवारी फरार बताया जा रहा है वहीं अब तक आरोपी पटवारी को न विभाग ने और न राजस्व पटवारी संघ ने कोई कार्यवाही की है खबर ये भी आ रही है कि धरसीवां थाने की पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments (0)