मध्य प्रदेश में अब विदेशों की तरह चमचमाती सड़कों का जाल बिछेगा। एमपी सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र की मंजूरी मिल गई है। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय से 26 सड़कों को मंजूरी मिली है। इसके लिए 20,403 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। इन 26 सड़कों का निर्माण 21 जिलों में होना है। इस राशि से कुल 1228 किमी सड़कों का निर्माण होगा। इससे यूपी और गुजरात में कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। इनमें से 612 किलोमीटर सड़कें NHAI बनाएगा।
मध्य प्रदेश में अब सड़कों का जाल मिलेगा। 21 जिलों में 26 सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र से 20,403 करोड़ रुपए की मंजूरी मिली है। इन सड़कों के निर्माण से मध्य प्रदेश के जिले आपस में कनेक्ट होंगे।
Comments (0)