एमपी के शिवपुरी जिले के नरवर तहसील से बेहद अमानवीय कृत्य सामने आया है। जहां पर मुस्लिम युवकों ने दलीतो को बेहरमी से पीटा हैं। अब इस मामले पर एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि, हमारे जाटव और केवट समाज के लोगों को मुस्लिमों की भीड़ ने झूठे आरोप में न सिर्फ बेरहमी से पीटा, बल्कि मुंह पर कालिख भी पोती।
घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
वीडी शर्मा ने इस घटना पर आगे कहा कि, नरवर में मुस्लिम युवकों ने उन युवकों के साथ जो घटना की है, ये बेहद दुर्भाग्यजनक है। मैं इस घटना की कड़ी आलोचना करता हूं। मुस्लिमों की भीड़ ने दलित युवकों को झूठा आरोप लगा कर जिस प्रकार से प्रतारित किया वह निंदनीय है। जांच में साफ हो गया है कि दलित युवक पर झूठा आरोप लगाया गया है। उसके बावजूद झूठी घटना पर हमारे दालित भाई और युवकों के साथ जिस प्रकार से मुस्लिम युवकों ने की वो बड़े दुर्भाग्य का विषय है।कांग्रेस पर लगाया तुष्टीकरण का आरोप
एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कांग्रेस पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि, अगर कोई मुस्लिम इस प्रकार के आपराध हमारे दलीत भाई या बहन के साथ करते हैं तो कांग्रेस के मुंह पर ताले लग जाते हैं। उनके ख़िलाफ न कमलनाथ जी की ट्विटर वाली चिडीया चला, दिग्विजय सिंह जी की ट्विटर वाली चिडीया चली। कांग्रेस का कोई भी नेता इसके बारे में नहीं बोलता।Read More: “अजित पवार का बड़ा खुलासा, बोले- 2017 में भाजपा के साथ जाने के लिए तैयार हो गए थे शरद पवार
Comments (0)