मध्य प्रदेश के रीवा जिले नव दंपती को हैवानियत का शिकार बनाने वाले आठों दरिंदों को पुलिस ने अलग अलग इलाकों से गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से 4 आरोपियों को दूसरे शहरों और राज्यों से पकड़कर रीवा लाया जा रहा है, जबकि 4 को रीवा से ही दबोचा गया है। आरोपियों में से एक ने दंपत्ति के साथ की गई दरिंदगी की आंखोंदेखी बयान की है। वहीं, पीड़िता ने भी अपना दर्द बयां किया है। रीवा लाने के बाद पकड़े गए सभी आरोपियों से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जाएगी।
घटना गुढ़ थाने के भैरम बाबा क्षेत्र में घटी थी। वहां एक युवती अपने पति के साथ घूमने आई थी। आरोप है कि, यहां आधा दर्जन से अधिक आरोपियों ने मिलकर युवती के साथ गैंगरेप किया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस ने सबसे पहले एक आरोपी को दबोचा, जिसने अन्य आरोपियों के नाम उजागर किए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने तत्काल टीमें गठित की गईं, जिसने जिले के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तीन अन्य आरोपियों को पकड़ लिया। एक आरोपी छत्तीसगढ़ में फरार था, जिसे वहां से गिरफ्तार किया गया है और उसे रीवा लाया जा रहा है।
पति के सामने पत्नी से गैंगरेप करने वाले आठों दरिंदे को गिरफ्तार कर लिए गए। एक आरोपी ने खुद सुनाई दंपत्ति के साथ घटित हैवानियत की कहानी। फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ में जुटी है।
Comments (0)