मौसम में बदलाव के कारण बिगड़ रही सेहत। हमीदिया सहित जेपी अस्पताल में वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ी। हमीदिया और जेपी हास्पिटल में बीते 15 दिन में मौसमी बीमारी (वायरल) के मरीजों की संख्या 20 फीसद तक बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 15 से 30 नवंबर तक हर दिन दोनों अस्पतालों में वायरल के करीब 460 मरीज आ रहे थे, लेकिन 1 नवंबर से अब तक हर दिन औसतन यह संख्या 850 तक पहुंच गई है। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 16 फीसद अधिक है।
Read More: https://ind24.tv/b05bd139-31b8-4e1c-acef-de7af2fd0198
जीएमसी डीन के मुताबिक बीमार होने का कारण अज्ञात वायरस। लक्षण कोविड जैसे लेकिन कोविड नहीं। कोविड गाइड लाइन का पालन करने से मरीज जल्दी स्वस्थ्य होगा। मरीजों को ठीक होने में लग रहा दस दिनों तक का समय। हर दिन दोनों अस्पतालों में वायरल के करीब 460 मरीज आ रहे थे।
Comments (0)