रायपुर - Communications chief Sushil Anand Shukla made a statement भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने देर रात तक बैठक कर उम्मीदवारों का चयन कैटेरिया तय कर लिया है। बीजेपी के इतिहास में ऐसा पहली बार है बीजेपी चुनाव समिति की बैठक को लेकर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान दिया है कि बीजेपी ने 90 विधानसभा क्षेत्र को चार ग्रेड में विभाजित कर दिया गया है। उन्होंने कहा। की यह भी जानकारी है कि जब कैटिगिरी में बांटी गई तो सब के होश उड़ गए। 80 सीट उनकी D कैटिगिरी के सीट है A B और C कैटेगरी में कुल 10 सीट है ऐसी में बीजेपी ने कांग्रेस को वॉकओवर देने की स्थिति में है।
Read More: CG NEWS : सीएम भूपेश बघेल का बस्तर दौरा का दूसरा दिन आज संकल्प शिविर में होंगे शामिल
Comments (0)