यूनेस्को हेरिटेज सिटी खजुराहो से अब पर्यटकों को दिल्ली-बनारस की सीधी उड़ानें मिलेंगी। रविवार को इंडिगो ने 186 सीटर विमान सेवा की शुरुआत की। विमान दिल्ली से खजुराहो और बनारस राउंड ट्रिप चलेगा। एयरपोर्ट प्रबंधक संतोष सिंह ने बताया, पहले दिन 44 पर्यटक खजुराहो पहुंचे और यहां से 52 ने उड़ानें भरीं।
यूनेस्को हेरिटेज सिटी खजुराहो से अब पर्यटकों को दिल्ली-बनारस की सीधी उड़ानें मिलेंगी।
Comments (0)