रायपुर- road accident Raipur राजधानी लाभांडी में बुधवार देर रात दो बड़ा सड़क हादसा हो गया हादसे में 2 लोग गभीर रूप से घायल है। मुर्गी से भरी तेज रफ्तार पिकप सड़क पर खड़ी बोलेरो से टकराई पिकअप वाहन में सवार दो लोग गाड़ी में फंसे है। कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी से बाहर निकाला गया मौके पर तेलीबाँधा पुलिस पहुँची। पूरा मामला तेलीबाँधा क्षेत्र का है।
Comments (0)