रायपुर -Gang operating online betting busted राजधानी में बढ़ते अपराध पर रोकथाम के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए रायपुर की पुलिस एक्शन मोड में आ गई। दरअसल, रायपुर में नवनियुक्त आइजी रतन लाल डांगी ने अपराध पर रोकथाम के साथ कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए। आइजी ने गुंडा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर, निगरानी बदमाशों के खिलाफ सख्त अभियान चलाने के लिए कहा है।
इसी बीच ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ वुड 777 एवं जेम्स 777 नामक आईडी को आरोपी संचालित करते थे। सट्टा संचालित के दौरान पुलिस ने आरोपीयो पराधान साहू, रुपेश कुमार, रामगोपाल जैन, आकाश अग्रवाल और आकाश खटवानी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के मोबाईल फोन से लोकल कनेक्शन खंगालें जा रहे है। आरोपियो को गिरफ्तार कर पूरे मामले की जाँच तेज हुई। इस मामला का खुलासा एडिशनल एसपी क्राइम पीताम्बर पटेल ने किया।
Comments (0)