मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रीवा और सागर जिले में दीवार गिरने से हुई मौंतों पर चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर जर्जर और पुरानी भवनों की जांच कराने की मांग की है। कमलनाथ ने पोस्ट कर लिखा कि - लगातार इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही हैं जिनमें भवन या दीवार गिरने से मासूम बच्चों की मृत्यु हुई है। रीवा और सागर में बच्चों की मृत्यु की दुखद घटनाओं ने सबका दिल दहला दिया है। अब इस तरह की रिपोर्ट भी सामने आ रही है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर सरकारी और निजी दोनों तरह के स्कूल कमजोर और पुरानी इमारतों में चल रहे हैं।भोपाल में ही 42 स्कूलों के जीर्णशीर्ण भवनों में चलने की रिपोर्ट सामने आयी है। कमज़ोर इमारतों में बच्चों को पढ़ाना भीषण जोखिम को आमंत्रित करने के बराबर है।
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रीवा और सागर जिले में दीवार गिरने से हुई मौंतों पर चिंता जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर जर्जर और पुरानी भवनों की जांच कराने की मांग की है।
Comments (0)