मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना हिटलर और सद्दाम हुसैन से किए जाने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री की लोकप्रियता से बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। प्रधानमंत्री नीलकंठ हैं और कांग्रेस के अपशब्दों का विषपान कर लेते हैं। देश की जनता कांग्रेस के नेताओं को कभी माफ नहीं करेगी।
प्रधानमंत्री नीलकंठ हैं, वे तो कांग्रेस के अपशब्दों का विषपान कर लेते हैं
आदिवासी विकास परिषद के कार्यक्रम में भूरिया ने भाजपा पर लोकतंत्र को समाप्त करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि बस चले तो नरेन्द्र मोदी लोकतंत्र को समाप्त करके हिटलर और सद्दाम हुसैन बन जाएं। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेता बौखलाहट में सामान्य शिष्टाचार और प्रधानमंत्री पद की गरिमा भी भूल जाते हैं। मैदान में मुकाबला नहीं करते हैं और मन के भाव अपशब्दों में प्रकट हो रहे हैं लेकिन सूर्य पर अगर कोई धूल डालने की कोशिश करेगा तो वह उसी के चेहरे पर आकर गिरेगी। प्रधानमंत्री आज दुनिया में विकास और जनकल्याण के प्रतीक हैRead More: इस्लाम की पूजा सिर्फ भारत में सुरक्षित चलती है, नागपुर में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत
Comments (0)