विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो घूमने आए विदेशी पर्यटक भारतीय संस्कृति से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने बघराजन माता के मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाजों से विवाह किया। इटली के विनचेंजो पातेरनुओस्तो ने अपनी प्रेमिका नादिया फावा के संग भारतीय रीति रिवाज से विवाह की रस्मों के साथ शादी की, उक्त शादी नगर के पंडित अशोक महाराज ने करवाई। मंदिर में हुई इस शादी में विदेशी युगल ने भारतीय विवाह परंपरा के अंतर्गत वर माला हुई और सात फेरे लिए गए।
इतना ही नहीं वर ने वधु की सिंदूर से मांग भरी, सात वचन हुए मंगल सूत्र पहनाया गया और फिर विवाह संस्कार के बाद नवविवाहित जोड़े ने बघराजन माता का आशीर्वाद लिया। विवाह करने वाले युगल ने बताया कि वे पहले से रिलेशनशिप में रह रहे हैं लेकिन विवाह अभी किया है। गौरतलब है कि खजुराहो में अब तक सैकड़ों विदेशी पर्यटक इस तरह से पहले भी विवाह कर चुके हैं।
विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो घूमने आए विदेशी पर्यटक भारतीय संस्कृति से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने बघराजन माता के मंदिर में हिन्दू रीति-रिवाजों से विवाह किया।
Comments (0)