मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं। जैसे -जैसे राज्य में विधानसभा चुनाव का समय पास आने लगा वैसे-वैसे ही नेताओं के दौरे भी बढ़ने लगे हैं। इसी क्रम में शिवराज कैबिनेट के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और सिंधिया समर्थक महेंद्र सिंह सिसोदिया विभागीय कामों की समीक्षा करने के लिए जबलपुर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा हैं।
कांग्रेस पर महेंद्र सिंह सिसोदिया का तंज
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 150 सीट जीतने के दावे पर तंज भरे अंदाज में कहा कि, कांग्रेस ने 50 सीटों का सपना देखा है, उसके आगे एक जोड़कर 150 सीट का दावा कर रही है। पूरे देश में कांग्रेस ने 70 साल तक आदिवासियों का शोषण किया। उन्होंने आगे कहा कि, जब बीच में 15 महीने कमलनाथ सीएम थे तब उन्होंने पोषण आहार योजना के तहत बैगा और सहरिया समाज की महिलाओं को मिलने वाले 1 हजार रुपए कमलनाथ ने बंद कर दिए थे। अब बहनों को 1500 रुपए महीने देने का झूठा वादा कर रहे हैं।एमपी विकास की तरफ अग्रसर हैं
वहीं आगे मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, मनरेगा और प्रधानमंत्री सड़क योजना में मध्यप्रदेश नंबर वन पर है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में एमपी दूसरे नंबर पर हैं। वहीं आगे मंत्री सिसोदिया ने अपनी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि, लाडली बहना योजना चलाई जा रही है। एमपी विकास की तरफ अग्रसर हैं।Read More: महालोक पर सियासत तेज, कमलनाथ ने की मांग, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराई जाए जांच
Comments (0)