रायपुर - Bharatiya Janata Yuva Morcha City District भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर जिला के आव्हान में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा फाफाडीह मंडल के द्वारा CG PSC -2021 में हुई गड़बड़ी पर हाईकोर्ट ने फिर से जाँच के निर्देशित दिए गए है बीजेपी युवा मोर्चा तीन निम्न बिंदुओं पर जांच की मांग करते हुए आज भूपेश सरकार का शव यात्रा निकल कर अंतिम संस्कार किया गया यह शव यात्रा पंडरी मंडी गेट के पास शुरू होके अवंतीबाई चौक में यात्रा समाप्त हुई।
इस शव यात्रा को युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष योगी साहू के नेतृत्व में आज भूपेश सरकार का शव यात्रा निकाला गया इस शव यात्रा के दौरान पुलिस से झूमा झटकी हुई और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारा बाजी करते युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए इस यात्रा के मौके पर मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष गोरे लाल नायक जी, महामंत्री गोपाल ठाकरे, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी आशीष आहूजा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गंदर्भ पांडे, मोनू सलूजा, कुशाल गिरी गोस्वामी, महामंत्री कन्हैया बाघ, नवीन वर्मा आदि युवा साथी उपस्थित थे।
हम माननीय हाईकोर्ट के निर्देश का सम्मान करते है कोर्ट ने CGPSC-2021 की जांच के निर्देश दिए है फिर भी भाजयुमो निम्न बिंदुओं पर जांच मांग करती है
Comments (0)