नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' बुधवार से चल रही अपनी भारत यात्रा के दौरान 2 जून को दो दिवसीय दौरे पर एमपी आएंगे। इस दौरान वह मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने के साथ-साथ इंदौर में टीसीएस और इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का दौरा करेंगे। प्रचंड बुधवार से भारत की चार दिन की यात्रा पर हैं और गुरूवार को उन्होंने पीएम मोदी के साथ दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर नई दिल्ली में व्यापक वार्ता की।
उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे प्रचंड
राज्यपाल मंगुभाई पटेल से भी होगी मुलाकात प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 'प्रचंड' 2 जून को विमान द्वारा सुबह 10 बजे इंदौर आयेंगे।इंदौर पहुंचने के बाद वह यहां से उज्जैन के लिए रवाना होंगे और वहां भगवान श्री महाकाल मंदिर जाकर दर्शन करेंगे।देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर का मंदिर उज्जैन में स्थित है। यहां देश विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल नेपाल के प्रधानमंत्री का महाकाल मंदिर में ‘श्री महाकाल लोक' के नन्दी गेट पर स्वागत करेंगे।सीएम शिवराज सिंह के साथ करेंगे डिनर
इसके बाद मध्यप्रदेश के राज्यपाल के साथ बैठक करेंगे और शाम को ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का भ्रमण करेंगे। प्रचंड इंदौर में होटल मेरियट में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित रात्रि भोज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले दिन 3 जून को प्रचंड टीसीएस और इन्फोसिस विशेष आर्थिक क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और इसके बाद उसी दिन वह यहां से दोपहर 1.15 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।Read More: कुरुक्षेत्र में आज महापंचायत, पहलवानों के सपोर्ट में हो सकता है बड़ा ऐलान
Comments (0)