CG News : छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति देश और दुनिया में प्रसिद्ध है। अलग-अलग तरीकों से और आयोजनों में यहां की संस्कृति लगातार देखने को मिलती है। कहीं बड़े आयोजनों में तो कहीं हाट-बाजारों में त्योहारों में। छत्तीसगढ़ की आदिवासी संस्कृति खासकर बस्तर संभाग में अधिक देखने को मिलती है। यहां हर महीने कुछ न कुछ पारंपरिक आयोजन किए जाते है। ऐसे में यहां पहुंचे लोग यहां की संस्कृति में घुल-मिल जाते है और गीतों व धून में थिरकने लगते है।इन्हीं सबके बीच उद्योग व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और पूर्व सांसद नंदकुमार साय का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, दोनों कांग्रेस नेता आदिवासी परिधान में लोगों के साथ नृत्य व मांदर बजा रहे है। दरअलस, यह वीडियो बस्तर संभाग का है। मंत्री कवासी लखमा अपने विधानसभा क्षेत्र कोंटा पहुंचे हुए थे। उनके साथ पूर्व सांसद नंद कुमार साय भी पहुंचे थे।
इस दौरान वहां मेला मड़ई लगा हुआ था। इस मेले में आदिवासी संस्कृति की झलक देखने को मिली। वहां के लोग अपने पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में पहुंचे हुए थे। इन लोगों के साथ मंत्री कवासी लखमा और पूर्व सांसद नंदकुमार साय भी थिरकने लगे।
Comments (0)