भोपाल, कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए और अब गाडरवाड़ा से विधायक और स्कूल शिक्षा परिवहन विभाग के मंत्री उदय प्रताप सिंह अनमने से लग रहे हैं। यूं तो वे विवादों और मीडिया से दूर रहते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसी हरकत कर बैठते हैं कि सवालों के घेरे में आ जाते हैं। दरअसल, उदय प्रताप सिंह का एक बयान सामने आया है जिसमें वे कह रहे हैं कि शिक्षक स्कूल नहीं जाते और अपनी जगह दूसरों को पढ़ाने के लिए किराए पर रखते हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से 500 ऐसे शिक्षकों को जानता हूं जो इस प्रकार की व्यवस्था चला रहे हैं। अकेले मेरे जिले में ही लगभग 100 शिक्षक ऐसे हैं, जो स्कूल में पढ़ाने के लिए असिस्टेंट को नियुक्त करते हैं।
मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने अपने ही विभाग को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 500 शिक्षक ऐसे हैं जो खुद स्कूल नहीं जाते हैं। अपनी जगह पर वह दूसरों को स्कूल भेज रहे हैं।
Comments (0)