आरएसएसके अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारकों के वर्ग में शामिल होने संघप्रमुख डॉ. मोहन भागवत मंगलवार सुबह मथुरा से ग्वालियर आए है। कड़ी सरक्षा मे मुरैना पुलिस उन्हें निरावली तक लाई, यहां से जिला पुलिस ने उनकी सुरक्षा की कमान संभाली। प्रचारकों का वर्ग 4 नवंबर तक केदारपुर में चलेगा। संघ प्रमुख यहां आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ वनवासी छात्रावास में रहेंगे। पुलिस ने कार्यक्रम स्थल और छात्रावास को सुरक्षा में लिया है। यहां सिर्फ वर्ग में शामिल होने आने वालों को प्रवेश दिया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय विविध संगठन प्रचारकों के वर्ग में शामिल होने संघप्रमुख डॉ. मोहन भागवत मथुरा से ग्वालियर आए है। 31 अक्टूबर को दिन में वर्ग की बैठक होगी और शाम को केदारपुर में दीपावली मनाई जाएगी।
Comments (0)