CG News : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुकमा जिले के रेगड़गट्टा इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन से चार नक्सलियों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।जब यह मुठभेड़ शुरू हुई तो घायल नक्सलियों के साथी जंगल की ओर लेकर भाग निकले। वही इसकी पुष्टि सुकमा एसपी किरण चौहान ने की है जिसके बाद डीआरजी टीम को रेगड़गट्टा इलाके में टीम भेजी गई थी। रेगड़गट्टा के समीप नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया, जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली खुद को कमजोर पाता देख, वहां से भाग खड़े हुए। फोर्स क्षेत्र की सर्चिंग कर रही है। घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले है, जिसके आधार पर कुछ नक्सलियों के घायल होने का दावा किया जा रहा है। बता दें इलाके की सर्चिंग जारी है। वहीं एसपी किरण चौहान ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।
MP/CG
Comments (0)