मोहन सरकार राजस्थान पैटर्न पर चली तो जिले-संभाग कम हो सकते हैं। यहां कांग्रेस सरकार के जिलों पर कैंची चली है। मप्र में कांग्रेस-भाजपा सरकारों के बनाए छिंदवाड़ा-बैतूल जैसे बड़े जिलों का दायरा घटेगा, निवाड़ी जैसे छोटे जिले मर्ज हो सकते हैं। सरकार जरूरत के आधार पर बढ़ी तो जिले, ब्लॉक और तहसील बढ़ेंगे। राजस्थान क्षेत्रफल में सबसे बड़ा राज्य है। यहां 50 जिले, 10 संभाग थे। भजनलाल सरकार ने 9 जिले व 3 संभाग कम कर दिए।
मोहन सरकार राजस्थान पैटर्न पर चली तो जिले-संभाग कम हो सकते हैं।राजस्थान क्षेत्रफल में सबसे बड़ा राज्य है। यहां 50 जिले, 10 संभाग थे। भजनलाल सरकार ने 9 जिले व 3 संभाग कम कर दिए।
Comments (0)