सीएम शिवराज सिंह का बच्चों से प्रेम किसी से छिपा नहीं हैं। अक्सर ऐसे मोके देखने को मिले है जब सीएम बच्चों के साथ लाड करते हुए देखे गए हैं। अब एक बार फिर मध्यप्रदेश के इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अलग अंदाज नजर आया। जहां सीएम शिवराज सिंह ने बच्चों के साथ बैडमिंटन और क्रिकेट खेला। बच्चे भी मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर काफी खुश हुए।
सीएम बच्चों के साथ खेला बैडमिंटन और क्रिकेट
आपको बता दें कि, कल यानी की शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान एमपी के इंदौर प्रवास के दौरान वार्ड क्रमांक-3 में पार्षद शिखा संदीप दुबे के निवास पर पहुंचे थे। जहां पार्षद शिखा संदीप दुबे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम शिवराज ने गली में खेल रहे बच्चों के आग्रह पर उनके साथ बैडमिंटन और क्रिकेट खेला। उन्होंने बच्चों को नियमित पढ़ाई के साथ खेलने की भी सलाह दी। मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि, वे खूब पढ़ें और खूब खेलें।Read More: ओसामा जी के बाद अब ‘जिन्ना साहेब’ बोलकर बुरे घिरे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह
Comments (0)