चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान, मंकी पॉक्स को लेकर बोले मंत्री सारंग। किसी भी तरह की कोई बीमारी क्यों ना हो। बीमारी का सही से इलाज हो दवाओं की सही व्यवस्था हो इस पर हमारा ध्यान है।
आयुष्मान भारत के तहत सबको इलाज मिल रहा है
केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा हेल्थ प्रोफेशनल डाटा तैयार करने पर मंत्री सारंग ने कहा कि, आयुष्मान भारत के तहत सबको इलाज मिल रहा है। हर व्यक्ति का हेल्थ कार्ड बनकर तैयार हो। हम पूरे प्रदेश में सबका हेल्थ कार्ड बनाएंगे।
ये भी पढ़े- प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दो दिवसीय चंपावत विधानसभा दौरे पर
कांग्रेस को मालूम है कि, मध्यप्रदेश से उनकी जमीन खसक चुकी है
कमलनाथ के सिवनी दौरे पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, किसी भी स्तर पर लाश पर राजनीति करना सही नहीं। हमारी सरकार ने सिवनी घटना पर कार्रवाई की है। कमलनाथ जी सिर्फ घड़ियांली आंसू बहा रहे है। कांग्रेस को मालूम है कि, मध्यप्रदेश से उनकी जमीन खसक चुकी है। कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए, पीसीसी अब डर्टी पॉलिटिक्स का ठिकाना बन गया है।
ये भी पढ़े- सागर : PWD मंत्री गोपाल भार्गव की पहल, कोविड में विधवा बहु-बेटियों की शादी करेंगे मंत्री भार्गव
मध्यप्रदेश में दूसरा साउंडप्रूफ हाईवे बनने पर बोले। हमारी सरकार विकास का हर आयाम को छू रही है
पेट्रोल के दामों पर बोले -हमारी सरकार में पेट्रोल के दाम कम हुए है। हमने लगातार वेट कम किया है, हर चीज में राजनीति करना ठीक नहीं है। यह जनता है सब जानती है। मध्यप्रदेश में दूसरा साउंडप्रूफ हाईवे बनने पर बोले। हमारी सरकार विकास का हर आयाम को छू रही है। विकास के कार्य हो इस और हमारा हर विभाग कर रहा है।
ये भी पढ़े- मंकीपॉक्स को लेकर एमपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी, विदेश से लौटे यात्रियों की विशेष निगरानी के निर्देश
Comments (0)