शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी का खास महत्व है। इस बार मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर ही लड़ा गया था। एमपी के मन में मोदी, मोदी के मन में एमपी का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया गया था।
पीएम मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 9:50 बजे इंडियन एयरफोर्स के विमान से दिल्ली से रवाना
11 बजे भोपाल आगमन-11:05 एमआई 17 हेलिकॉप्टर से समारोह स्थल के लिए रवाना
11.25 हैलिपेड पर लैंडिंग
11.30 कार्यक्रम स्थल मोती लाल नेहरू स्टेडियम पर आगमन
11.30 से 12.30- शपथ ग्रहण समारोह
12.35-हैलिपैड वापसी-12.40. हैलिपैड पर एमआई 17 हेलिकॉप्टर से विमानतल रवाना
दोपहर 1 बजे विमानतल पर लैंडिंग
13.05- आईएएफ के विमान से रायपुर प्रस्थान
Comments (0)