विश्वप्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में बाबा के करीब के दर्शन के नाम पर भक्तों से वसूली के खेल में प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी और कड़ी कार्रवाई करते हुए मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को हटा दिया है। इसके साथ ही 6 अन्य कर्मचारियों पर धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज किया।
महाकाल पुलिस ने गुरुवार को दर्शन के नाम पर भक्तों से वसूली के मामले में 6 कर्मचारियों पर धोखाधड़ी, अमानत में खयानत की धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर सभी को राउंडअप किया है। महाकाल क्षेत्र के सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि आरोपी विनोद चौकसे और राकेश श्रीवास्तव के मोबाइल पर कुछ ट्रांजेक्शन सामने आए हैं। ये ट्रांजेक्शन जिला प्रोटोकॉल प्रभारी अभिषेक भार्गव, सभा मंडपम् प्रभारी राजेंद्र सिसौदिया, आइटी सेल के राजकुमार सिंह और भस्म आरती प्रभारी रितेश शर्मा सहित क्रिस्टल कंपनी के जितेन्द्र पंवार और ओमप्रकाश माली के साथ मिले हैं। इसी आधार पर 6 कर्मचारियों को राउंडअप कर केस दर्ज किया।
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर भक्तों से वसूली का खेल सामने आया है। जिसमें प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ को हटा दिया है।
Comments (0)