मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर में एम्स खोलने के लिए राज्य सरकार गंभीरता से पहल करेगी। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किए जाएंगे कि प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज एम्स की तरह स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हों। वह पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी पर ग्वालियर में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन अवसर पर बोल रहे थे। स्वास्थ्य शिविर में बड़ी तादाद में मरीज इलाज कराने के लिए आए हैं।
एलएनआईपीई में एम्स के सहयोग से आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविर के उदघाटन पर मुख्यमंत्री ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी जब देश के प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने दिल्ली के एम्स की तर्ज पर भोपाल सहित देश के अन्य राज्यों में एम्स खोलने की शुरूआत की थी। उसी भोपाल एम्स की टीम इस शिविर में जरूरतमंद मरीजों का इलाज करने आई है। यह अटलजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने सांसद कुशवाह की सराहना की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि ग्वालियर में एम्स खोलने के लिए राज्य सरकार गंभीरता से पहल करेगी। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा प्रयास किए जाएंगे कि प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेज एम्स की तरह स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हों।
Comments (0)