तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री घोषित कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और राजस्थान में भजन लाल शर्मा, को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। वहीं, आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम और डिप्टी सीएम अपने पद के लिए शपथ लेंगे। इसी बीच मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर ट्वीट किया है।
नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण आया है। आप सबको विदित ही है कि मुझे पीठ में स्लिप डिस्क होने के कारण उठने बैठने की अत्यधिक सावधानी रखने का चिकित्सकों का निर्देश है। इसलिए मैं इस समारोह में अनुपस्थित रहने के लिए मजबूर हूं लेकिन नवनिर्वाचित…
— Uma Bharti (@umasribharti) December 13, 2023
Comments (0)