आज भोपाल, उज्जैन-नर्मदापुरम समेत प्रदेश के 17 जिलों में तेज आंधी चलने और बारिश की संभावना है। इस दौरान ओले भी गिर सकते हैं। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से ऐसा होगा। ओले गिरने और बिजली चमकने के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है। इसके चलते पिछले दो दिन से बारिश और ओले गिरने की स्थिति बनी है है। ऐसा ही दौर अगले दो दिन और जारी रहेगा। जिसका असर प्रदेश के कई हिस्सों में देखने को मिलेगा। चक्रवात-ट्रफ लाइन की वजह से भी मौसम बदला हुआ है।
इन जिलों में बारिश होने की संभावना
आज भोपाल, सीहोर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, रतलाम, नीमच, मंदसौर, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, खंडवा और बुरहानपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। कुछ अन्य जिलों में भी मौसम का असर देखने को मिलेगा।मौजूदा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 5 जून तक प्रदेश में एक्टिव रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने दूसरे सप्ताह में भी बारिश-आंधी का दौर चलने का अनुमान जताया है। मानसून 20 जून या इसके बाद ही प्रदेश में एंट्री करेगा।Read More: चुनाव से पहले ब्राह्मण समाज का शक्ति प्रदर्शन,क्या हैं प्रमुख मांगें
Comments (0)