वरुण धवन इस बार क्रिसमस पर बॉलीवुड के सांता क्लॉज बनकर आ रहे हैं। उनकी फिल्म 'बेबी जॉन' बुधवार, 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी के साथ जैकी श्रॉफ भी हैं। बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' की बादशाहत के बीच वरुण की यह एक्शन-थ्रिलर क्या गुल खिलाएगी, यह तो बुधवार को ही पता चलेगा। लेकिन फिलहाल फिल्म की एडवांस बुकिंग ने अच्छे संकेत दिए हैं। थिएटर्स में 'पुष्पाा 2' के साथ स्क्रीन शेयरिंग की माथा पच्ची के कारण 'बेबी जॉन' की एडवांस बुकिंग देर से शुरू हुई। लेकिन अच्छीं बात ये है कि सोमवार और मंगलवार को इसने तेज रफ्तार पकड़ी है।
कलीस के डायरेक्शन में बनी 'बेबी जॉन' की एडवांस बुकिंग रविवार सुबह 10 बजे लिमिटेड स्क्रीन्स के साथ शुरू हुई। अब मंगलवार को इसके 6607 शोज के लिए प्री-सेल्स हो रही है। मंगलवार सुबह 10 बजे तक फिल्म के लिए 53,857 टिकटों की बिक्री हो चुकी है। रविवार के मुकाबले सोमवार को इसमें करीब 119% की तेजी आई है।
कलीस के डायरेक्शन में बनी 'बेबी जॉन' क्रिसमस के मौके पर बुधवार को रिलीज हो रही है। वरुण धवन की इस एक्शन-थ्रिलर की एडवांस बुकिंग देर से शुरू हुई है, लेकिन सोमवार को इसमें जबरदस्त तेजी आई।
Comments (0)