रायपुर - Fierce fire in two wheelers राजधानी रायपुर के साडू इलाके में देर रात 2 पहिया वाहनों को आग के हवाले कर दिए घटना में 10 बाइक जलकर खाक हो गयी आग लगाने का कारण अज्ञात लोगो के द्वारा के बताया जा रहा है स्थानीय लोगो ने बताया की रात में धू धू कर आग की लपटे देखने को मिली घटना सुबह 3 बजे की आस - पास बताई जा रही है घटना के सूचना मिलते ही स्थानीय लोगो में हड़कंप मच गया। यह घटना साडू इलाके के पास की बताया जा रहा है जिसकी शिकायत विधानसभा थाने में की गई। विधानसभा पुसिस जांच में जुटी हुई है।
Read More: CG NEWS : Bhupesh Baghel ने Parade Ground में फहराया तिरंगा, पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
Comments (0)