CG News : रायगढ़ में हो रहे राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में त्रिदिवसीय प्रस्तुति के समापन दिवस का उत्साह राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला। रायपुर के ह्रदय स्थल तेलीबंधा तालाब ( मरीन ड्राइव ) पर विशाल LED स्क्रीन के माध्यम से रायगढ़ महोत्सव का सीधा प्रसारण किया गया। यह प्रसारण शाम 4 बजे से रात्रि तक निरंतर चला। जिसमें शहर के प्रबुद्धजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर देखें। इंडोनेशिया औऱ कंबोडिया से भगवान श्री राम के ननिहाल में पधारे कलाकारों की प्रस्तुति को भी खूब सराहा। डॉ. कुमार विश्वास एवं मैथली ठाकुर की प्रस्तुति अतुलनीय थी।कार्यक्रम स्थल पूर्णतः राममयी हो गया एवं श्रोताओं ने माता कौशल्या के भी जयकारे खूब लगाए।
MP/CG
Comments (0)