ग्वालियर, अंचल में 27 दिसंबर को पूर्वी व पश्चिमी हवा के टकराने से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने भिंड, मुरैना व श्योपुर में बारिश, आंधी व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि ग्वालियर में येलो अलर्ट है। शहर में झमाझम बारिश हो सकती है।
27 से 28 दिसंबर के बीच बारिश का दौर चलेगा। 29 दिसंबर से सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा और कड़ाके की सर्दी की दस्तक होगी। नए साल में शहर शीतलहर के साथ-साथ कोहरे की चपेट में रहेगा।
बुधवार को सुबह से बादल छाने की वजह से न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 3.8 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। इससे रात में कड़ाके की सर्दी से राहत रही, लेकिन मध्यम कोहरा छाने की वजह से दृश्यता 500 मीटर रही। दिन में बादल व हल्का कोहरा छाने की वजह से अधिकतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इससे दिन में सर्दी की चुभन रही और सूर्य अस्त के बाद सर्दी बढ़ गई।
अंचल में 27 दिसंबर को पूर्वी व पश्चिमी हवा के टकराने से मौसम में बदलाव आएगा। मौसम विभाग ने भिंड, मुरैना व श्योपुर में बारिश, आंधी व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
Comments (0)