मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से जगह- जगह पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। साथ ही साथ कहीं- कहीं पर आवागमन की भी समस्या देखी गई है। मूसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ की संभावना बढ़ गई है, जिसे लेकर प्रशासन ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। इसी बीच दमोह में हो रही तेज बारिश के चलते आज यानि की 5 और 6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। कलेक्टर सुधीर कोचर ने आदेश जारी किया है, साथ ही साथ कहा है कि ये आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को मानना होगा। इसके अलावा हरदा में भी जिला प्रशासन ने आज स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद करने का आदेश जारी किया है।
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से जगह- जगह पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। साथ ही साथ कहीं- कहीं पर आवागमन की भी समस्या देखी गई है।
Comments (0)