मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के एक हफ्ते बाद प्रदेश की जनता को नया मुखिया मिल गया है। विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को प्रदेश का नया मुख्यमंत्री बनाया गया। वहीं इस फैसले के बाद कार्यकर्ताओं से लेकर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। एमपी में सीएम, डिप्टी सीएम और स्पीकर के नाम पर मोहर लग गई है। इसी के साथ मध्य प्रदेश नवनिर्वाचित सीएम के शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा लाल परेड ग्राउंड पहुंचे है।
वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने लाल परेड ग्राउंड पहुंचकर शपथ ग्रहण समारोह स्थल का जायजा लिया। कल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड पर मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव लेंगे शपथ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले अतिथियों की व्यवस्था देखने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री।
प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के साथ विधायक रामेश्वर शर्मा विधायक विश्वास सारंग जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी एवं प्रदेश बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम स्थल पर मौजूद है।
Comments (0)