भोपाल सहित कई शहरों में 27 और 28 दिसंबर को बारिश हो सकती है। इसके बाद कोहरे और ठंड का दौर शुरू होगा।
मंडला में रहा सबसे कम तापमान
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राज्य में बादल छाने लगे हैं। न्यूनतम तापमान बढ़ने से ठंड से राहत है। मंगलवार को राज्य में सबसे कम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस मंडला में रहा। दिन का सबसे कम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान नौगांव में रिकॉर्ड किया गया।
आज इन शहरों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, वातावरण में नमी बढ़ने से सुबह के समय घना कोहरा बना रहेगा। बुधवार (25 दिसंबर) को ग्वालियर, चंबल, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।
25 दिसंबर
गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीमकगढ़, निवाड़ी और मैहर जिले में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा।
26 दिसंबर
खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, मंदसौर और नीमच में बारिश की संभावना है। वहीं, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल और उमरिया में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा।
Comments (0)