मध्य प्रदेश सरकार ने बाघ संरक्षण के लिए बड़ा कदम उठाया है। टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाने वाला मध्य प्रदेश के बाघों की दहाड़ अब छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में भी सुनाई देगी। प्रदेश से 15 बाघों को तीन राज्यों में बसाया जाएगा। दरअसल, मध्य प्रदेश की वाइल्ड लाइफ की शान टाइगर अब पड़ोसी राज्यों राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के जंगलों में भी दहाड़ेंगे। प्रदेश की मोहन सरकार ने इन तीनों राज्यों को 15 बाघ देने की सहमति दे दी है। ये राज्य लंबे समय से मध्य प्रदेश सरकार से बाघों की मांग कर रहे थे। जिसके चलते अब मध्य प्रदेश के बांधवगढ़, पेंच और कान्हा टाइगर रिजर्व से 15 बाघों को तीन राज्यों में बसाया जाएगा।
मध्य प्रदेश सरकार ने बाघ संरक्षण के लिए बड़ा कदम उठाया है। टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाने वाला मध्य प्रदेश के बाघों की दहाड़ अब छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में भी सुनाई देगी।
Comments (0)