भोपाल, मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अंदर खटपट शुरू हो गई है। अजय सिंह के सवाल उठाए जाने के बाद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने फिर से अपनी टीम का विस्तार किया है। इस टीम में कमल नाथ के बेटे नकुल नाथ की भी एंट्री हुई है। वहीं, कांग्रेस के सीनियर नेता अजय सिंह राहुल के सवाल उठाए जाने के बाद एमपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने तंज कसा है। साथ ही कहा कि क्या पर्दे के पीछे कमल नाथ और दिग्विजय सिंह हैं क्या?
जीतू पटवारी की टीम के गठन के बाद एमपी में कांग्रेस के अंदर झंझट शुरू हो गया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की दुर्दशा करने वाले लोग ही पर्दे के पीछे से सब कुछ कंट्रोल कर रहे हैं। इस पर मंत्री विश्वास सारंग ने उनलोगों के नाम बता दिए हैं।
Comments (0)