मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के घर खुशियों ने दस्तक दी है। सीएम मोहन एक बार फिर नाना बन गए हैं। 2 दिन पहले उनकी बेटी डॉ. आकांक्षा यादव ने बेटी को जन्म दिया। सीएम और उनकी नन्ही नातिन का एक वीडियो सामने आया है, जिसे लोगों का खुब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
नन्ही नातिन पर सीएम ने लुटाया प्यार
सीएम मोहन यादव और उनकी नातिन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सीएम मोहन अपनी नातिन पर खुब प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बच्ची को गोद में लेकर दुलारा। नातिन को दुलारने की खुशी सीएम के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है। सीएम ने सगुन के तौर पर अपनी बेटी को कुछ पैसे भी भेंट किए। इस दौरान वहां उनकी बेटी आकांक्षा के अलावा परीवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थें।
Comments (0)