मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से चंद किलोमीटर दूर मंडीदीप में स्थित गेल प्लांट में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर फायर सेफ्टी टीम पहुंच गई। गैस का रिसाव मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 12 बजे के आसपास हुआ था। मौके पर एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीम पहुंच गई। प्लांट के एक किलोमीटर के दायरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। साथ ही इलाके में रहने वाले लोगों से घर भी खाली करा लिया गया है। गेल प्लांट सरकारी सिविल अस्पताल के पास है। यहां से एलएनजी गैस को पीएनजी में परिवर्तित करके पाइपलाइन के जरिए घरों और फैक्ट्रियों में सप्लाई किया जाता।
इस पूरे मामले को लेकर मंडीदीप इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ राजीव अग्रवाल ने कहा कि गेल प्लांट में लेवल 3 का गैस लीक हुई थी। हादसे के बाद प्लांट के आसपास मौजूद रहवासी इलाकों में पूरी सावधनियां बरती जा रही हैं।
रायसेन कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा ने कहा प्लांट में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात गैस रिसाव हुआ था। हमें इसकी जानकारी सुबह 5 बजे मिली। गैस रिसाव रोक दिया गया है। पूरे इलाके को सैनिटाइज कराया गया है। हम प्लांट में सेफ्टी ऑडिट करा रहे हैं। साथ ही भविष्य ऐसी घटना न हो, इसके लिए हम सेफ्टी एसओपी तैयार करेंगे।
गेल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया स्थिति नियंत्रण में है। गैस लीकहुई थी, लेकिन समय रहते उसपे काबू पा लिया गया। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। आसपास के इलाके को खाली कराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Comments (0)