मध्य प्रदेश में युवाओं को गाइड देने के लिए ज्ञान महाकुंभ लगेगा। राज्य के सीएम डॉ. मोहन यादव ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए है। मोहन यादव ने कहा कि, साल में एक बार महाविद्यालयों में बड़े वैज्ञानिकों को बुलाकर समूह चर्चा आयोजित की जाए। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया है कि, सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए राज्य के हर संभाग में सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय, सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य, सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रदेश के युवाओं का कुंभ कराया जाए
आपको बता दें कि, गुरुवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि, युवा शक्ति को मार्गदर्शन देने के लिए प्रदेश के युवाओं का कुंभ कराया जाए। इसे ज्ञान महाकुंभ नाम दिया जाए। इसके साथ ही सीएम ने आगे कहा कि, प्रदेश के सभी महाविद्यालयों की स्टेट लेवल पर ग्रेडिंग कराई जाए और तीन श्रेणियों में क्रमश: सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय, सर्वश्रेष्ठ प्राचार्य और सर्वश्रेष्ठ शिक्षक के रूप में पुरस्कृत करने की परम्परा भी शुरू करें।
दो शिफ्ट में कॉलेज लगाने के निर्देश
प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों को महाविद्यालयों में दो शिफ्ट में अध्यापन कार्य संचालित करने के निर्देश दिए। सीएम यादव ने इस दौरान आगे कहा कि, सेमेस्टर सिस्टम भी आवश्यकतानुसार जारी रहे। इससे विद्यार्थियों को बिना किसी बाधा के शिक्षा पूरी करने में आसानी होगी। वहीं इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि, हम विद्यार्थियों की दैनिक उपस्थिति को उनके क्रेडिट स्कोर से जोड़ रहे हैं, इससे विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ रही है।
Comments (0)