भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार को मौसम ने फिर करवट ली। सुबह तेज धूप के बाद दोपहर में बादल छा गए, जिससे तीखी धूप से लोगों को कुछ राहत मिली तो वहीं रात में शहर के लालबाग, एयरपोर्ट सहित कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी ने मौसम खुशनुमा बना दिया। अचानक मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के असर से आया है। पिछले दो दिनों से दिन के तापमान में भी कमी दर्ज हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बारिश का अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग की वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया, एक पश्चिमी विक्षोभ पछुआ हवा के ट्रफ के रूप में बना हुआ है। उत्तर दक्षिणी ट्रफ मराठावाड़ा से मन्नार की खाड़ी तक है। जो कर्नाटक से तमिलनाडु तक होते हुए गुजर रहा है। मौसम विभाग ने खंडवा व बुरहानपुर में भी बारिश की संभावना जताई है।
Comments (0)