भगवान शिव के प्रिय माह सावन को आए चार दिन हो गए। आज सावन का पहला सोमवार है। प्रदेशभर के शिवालयों में श्रद्धालु भोले के रंग में रंगे नजर आएंगे। श्रद्धालु जल अर्पित कर भगवान की आराधना करेंगे। इधर, भगवान महाकालेश्वर मनमहेश स्वरूप में प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
बाबा महाकाल की पहली सवारी आज, ये रहेगा खास
इस बार महाकाल की सवारी खास होने जा रही है, क्योंकि, सीएम डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुसार, पहली दफा सवारी में जनजाति दल के अलावा दत्त अखाड़ा पर वैदिक उद्घोष भी होगा। पिछले साल की तरह ही जनजातीय लोक कला व बोली विकास अकादमी मप्र संस्कृति परिषद के जरिए सवारी में जनजातीय कलाकारों का दल भी शामिल होगा।
स्कूलों में अवकाश
इस अवसर पर पूरे उज्जैन जिले में आज स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है। महाकालेश्वर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए कलेक्टर ने सभी स्कूलों में चाहे फिर वे प्राइवेट हों या फिर सरकारी, सभी में आज अवकाश रहेगा। वहीं मंगलवार से रविवार तक नियमित रूप से कक्षाएं लगेंगी। अवकाश की ये अवधि पूरे सावन माह में प्रत्येक सोमवार को रहेगी।
Comments (0)