मेघालय में हुए इंदौर के राजा रघुवंशी के मर्डर मामले में एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान आया है। बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश ने इस हत्यकांड को इंदौर की छवि खराब करने वाला बताया है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों में संस्कार होने के महत्व का जिक्र किया है।
संस्कार के बिना बच्चे जीते हैं पशुओं सा जीवन
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, बच्चों को पढ़ाना लिखाना अच्छी बात है, लेकिन उतना ही जरूरी है उन्हें संस्कार देना भी। संस्कार के बिना बच्चे सोनम जैसे निकल जाते हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, इस बेटी ने इंदौर को शर्मिंदा कर दिया है। अगर बच्चों को केवल शिक्षा दी जाए और संस्कार न सिखाए जाएं तो वे जानवरों की तरह रहने लगते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि, साध्वी कनकेश्वरी देवी ने मुझसे कहा था कि अगर किसी महिला में पश्चाताप, स्नेह और प्रेम की कमी होती है, तो वह पूतना जैसी हो जाती है - वह राक्षसी जिसने भगवान कृष्ण को मारने की कोशिश की थी।
पांचों आरोपी पुलिस हिरासत में
आपको बता दें कि, सोनम रघुवंशी पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप है। उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा रघुवंशी के मर्डर का प्लान किया और फिर तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स हायर कर उसे मेघालय के शिलॉन्ग में मरवा दिया। बता दें कि, यह सारा प्लान सोनम ने उस समय का बनाया जब वह अपने पति राजा के साथ हनीमन पर शिलॉन्ग गई थी। पांचों आरोपी अब मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं।
Comments (0)