मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। हुजूर विधायक ने बयान देते हुए कहा कि, देश के गृहमंत्री अमित शाह तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरा रद्द करके तत्काल भारत वापस लौटे हैं। हमारी भारत सरकार सचेत और सजग एक्शन के मूड में है।
ये आंच तुम्हारे घरों तक जरूर जाएगी
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने आगे कहा कि, इस कायरतापूर्ण हरकत पर और अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सरकार हर कीमत पर कार्रवाई करने को तैयार है। बीजेपी विधायक ने कहा कि हम अपने नागरिकों का बदला लेंगे। आतंकवादी कान खोलकर सुन ले, शांति में अगर आग लगाई है तो आंच तुम्हारे घरों तक जरूर जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, यह शांति का टापू है मेरा कश्मीर, केसर की क्यारी है मेरा कश्मीर और हिंदुस्तान की धरती का स्वर्ग है मेरा कश्मीर। ध्यान रखना तुम्हें मगर मुगालता होगा तो वह दूर कर लेना, भारत रात को 12 बजे भी बदला लेना जानता है।
पहलगाम हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक बड़ा और भयानक आतंकी हमला हुआ, जिसमें 27 बेकसूर लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 लोग घायल हुए। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस दर्दनाक आतंकी हमले के बाद पूरे देश में शोक की लहर है। वहीं इस भयानक आतंकी हमले का असर खेल जगत पर भी पड़ा है। इस हमले को देखते हुए BCCI ने बड़ा कदम उठाया है। इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है।
Comments (0)