पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पहलगाम के टूरिस्ट स्पॉट को जिस तरह से निशाना बनाया गया है वो बताता है कि इस हमले को पूरी तरह से हमास मॉड्यूल में अंजाम दिया गया है। इस आतंकी हमले में बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इन्हीं में से एक छग की राजधानी रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया भी है। वहीं आज राज्य के सीएम विष्णु देव साय ने दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होकर पार्थिव शरीर को कंधा दिया।
सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है
इस दौरान सीएम ने स्वर्गीय दिनेश मिरानिया के पार्थिव देह पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मुख्यमंत्री साय ने शोकाकुल परिवारजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
स्वर्गीय मिरानिया के नाम पर होगी सड़क या चौक का नाम
सीएम विष्णुदेव साय ने स्वर्गीय मिरानिया के पावन स्मृतियों को सहेजने और चिर स्थायी बनाने लिए सरकार किसी सड़क या चौक को उनके नाम पर करने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि आतंकवादियों की इस कायराना हरकत ने देश की आत्मा पर चोट किया है। पूरे प्रदेश के लिए भी यह दुख और पीड़ा का क्षण है। सीएम साय ने आगे कहा कि, घिनौनी आतंकवादी घटना में प्रदेश ने अपना एक बेटा खो दिया है।
Comments (0)