केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करेंगे। इससे पहले वह इसमें शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह पचमढ़ी के लिए रवाना हो गए।
प्रशिक्षण वर्ग में होंगे शामिल
बता दें कि पचमढ़ी में आज से बीजेपी विधायकों और सांसदों के प्रशिक्षण वर्ग की शुरुआत हो रही है। तीन दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन आज दोपहर बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए सभी विधायक, सांसद और मंत्री 13 जून को ही पचमढ़ी पहुंच गए हैं।
Comments (0)