CG News : आज के दौर में हर कुछ डिजिटल हो चला है और अब तो लोग जीवनसाथी भी ऑनलाइन ही ढूंढने लग गए हैं यदि आपके परिवार में भी किसी सदस्य की शादी वेबसाइट के जरिए रिश्ता तय करने की तैयारी है, तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को पकड़ा है जो ऑनलाइन लड़की से पहले दोस्ती की फिर शादी का झांसा देकर होटल लेकर गया फिर रेप किया क्या आज की तारिक पर ऑनलाइन जीवन साथी ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है ऐसे में आम लोगो को सावधान रहने की खास जरुरत है छत्तीसगढ़ में दुर्ग से एक ऐसा मामला सामने आया है
दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जहां भोपाल के रहने वाले मर्चेंट नेवी ऑफिसर ने मैट्रिमोनियल साइट पर लड़की से रिश्ते की बात करते हुए नजदीकियां बनाई। इसके बाद ऑफिसर लड़की को लेकर होटल गया और वहां उससे शारीरिक संबंध बनाए। बाद में आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग की रहने वाली एक युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला मनीष शर्मा (36 साल) विवाह का प्रलोभन देकर पिछले एक साल से उसका लगातार शारीरिक शोषण करता आ रहा है। मैट्रिमोनियल साइट से लड़की और आरोपी की पहचान हुई थी। दोनों के बीच शादी को लेकर चर्चा भी हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे को फोन करने लगे। दोनों में प्यार हो गया।शादी का वादा कर
MP/CG
Comments (0)