रायपुर - Former minister Rajesh Munat said in a press conference कांग्रेस सरकार पर भाजपा ने साधा निशाना, कांग्रेस सरकार की गिनाई असफलता पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा, की छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया में आगे बढ़ रही है। भाजपा vs कांग्रेस पार्टी, जनघोषणा पत्र से लेकर जनता के बीच लोभ लुभावने के नारे लगा रहे है, झूठे वादे आश्वासन और पौने 5 साल के सरकार के कारनामे सामने आने लगे है सार्वजनिक रूप से हल्ला बोल कार्यक्रम प्रारंभ किया।
Read More: CG NEWS : Raipur में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलभराव, लोगों के घरों में घुसा पानी
राजेश मूणत ने आगे कहा, पीएम मोदी का दौरा पहले से तय हुआ था, कांग्रेस अपने ट्विटर अकाउंट पर पीएम दौरा को निरस्त होने की गलत जानकारी दी। डिप्टी सीएम टी. एस सिंह देव ने रायगढ़ दौरे में प्रधानमंत्री मोदी कि प्रशंसा की है। और केंद्र की सरकार से आगे भी सहयोग मिलने का जिक्र भी की है। जो सरकार के खिलाफ आइना दिखाने की कोशिश करते है जनसंपर्क विभाग उस बात को दबाने कोशिश की है।Read More: CG NEWS : Raipur में लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलभराव, लोगों के घरों में घुसा पानी
Comments (0)