छत्तीसगढ़ के सरगुजा व बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। मंगलवार को प्रदेश भर में दुलदुला (जिला जशपुर) में सर्वाधिक 6 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हुई। प्रदेश में अभी तक की स्थिति में सामान्य से 11 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है।
मंगलवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और रायपुर, भिलाई सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश हुई। बारिश के चलते शहर के मुख्य मार्गों के साथ ही गली मुहल्लों में जलभराव हो गया। साथ ही मौसम में ठंडकता भी बढ़ गई। रायपुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.6 डिग्री ज्यादा रहा।
छत्तीसगढ़ के सरगुजा व बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी वर्षा की संभावना है। मंगलवार को प्रदेश भर में दुलदुला (जिला जशपुर) में सर्वाधिक 6 सेमी वर्षा हुई। इसके साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा हुई। प्रदेश में अभी तक की स्थिति में सामान्य से 11 प्रतिशत बारिश ज्यादा हुई है।
Comments (0)