माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार चेकिंग निष्पक्ष बनाने के लिए हाई स्कूल और सेकेंडरी के परीक्षाओं के लिए कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों को एक “एन्सर की” प्रदान करेंगी जिससे की उनको प्रश्नों के सही उत्तर मालूम करने में आसानी हो और साथ ही समय भी कम लगे।
इस “एन्सर की” से शिक्षकों को छात्र ने उत्तर कितना सही लिखा है वो पता करने में सहायता मिलेगी। जिससे छात्र ने उत्तर कितना सही लिखा है उस हिसाब से अंक प्राप्त होंगे। अगर छह नंबर के प्रश्न में आठ बिंदु है और छात्र ने केवल चार बिंदु कवर किया है तो उसको चार अंक ही प्राप्त होंगे। मतलब कुल अंक के आधा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल इस बार चेकिंग निष्पक्ष बनाने के लिए हाई स्कूल और सेकेंडरी के परीक्षाओं के लिए कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों को एक “एन्सर की” प्रदान करेंगी जिससे की उनको प्रश्नों के सही उत्तर मालूम करने में आसानी हो और साथ ही समय भी कम लगे।
Comments (0)